Singrauli RTI News: एक-दूसरे को अपनी जिम्मेदारियां बताकर RTI सूचना उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार हैं

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सरई तहसील(Sarai Tehsil) क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोघरा(Gram Panchayat Ghoghra) की मांगी गई है जानकारी

Singrauli Breaking News:  Sarai तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोघरा(Gram Panchayat Ghoghra) में वर्ष 2015 से 2022 तक आय और व्यय की जानकारी अजय शर्मा पिता अयोध्या प्रसाद शर्मा निवासी घोघरा द्वारा जनपद पंचायत Devsar से मांगी गई थी। लेकिन जनपद पंचायत Devsar द्वारा लिखित notice भेज कर जवाब दिया गया कि ग्राम पंचायत घोघरा अब सरई नगर परिषद क्षेत्र में है। इसलिए इसकी जानकारी नगर परिषद में मिलेगी। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक सूचना नगर परिषद सरई, जनपद पंचायत देवसर एवं प्रथम अपीलीय Stream 19(1) के तहत कलेक्टर से अपील किया गया। 30 दिवस के अदंर समाधान नहीं होने से सूचनाकर्ता ने द्वितीय अपील State सूचना आयोग को प्रस्तुत किया। नगर परिषद सरई से सूचना के तहत ग्राम पंचायत घोघरा की आय और व्यय की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत चाही गई। मगर नगर परिषद सरई कर गठन 2022 में हुआ है ग्राम पंचायत के द्वारा कोई भी Data नगर परिषद को उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे लोक सूचना अधिकारी जनपद सीइओ एक माह बीतने के बाद नगर परिषद सरई से जवाब में notice दिया गया कि ग्राम पंचायत घोघरा की आय और व्याय जानकारी हमारे नगर परिषद में उपलब्ध नहीं है।

Leave a Comment