सिंगरौली: छात्रवृत्ति की चाहिए गारंटी, पेपर लीक पर सत हो कानून

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली. उच्च शिक्षा संस्थानों में समस्याओं के समाधान सहित अन्य मांगों को लेकर शासकीय कॉलेज सरई में छात्र-छात्राओं की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर छात्र-छात्राओं ने मुयमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।

छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन के जरिए मुयमंत्री से पेपर लीक मामले में सत कानून बनाने, छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा-सबको प्रवेश और छात्रसंघ चुनाव की मांग की है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पेपर लीक मामले में छात्र-छात्राओं का कहना है कि किसी भी स्तर पर पेपर लीक होने पर दोषियों को 20 वर्ष की जेल और 10 करोड़ जुर्माना लगाए जाने की कानून पारित किया जाए। संस्थान की मान्यता निरस्त करने और जिमेदारों को सेवा से बर्खास्त करने का प्रावधान होना चाहिए।

 

छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी

सभी प्रकार की छात्रवृत्ति लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल की जाए। छात्रवृत्ति भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाए। फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ का जुर्माना व जेल का प्रावधान हो। 3 लाख रुपए सालाना से कम आय वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मिले और छात्रवृत्ति पोर्टल को सुगम बनाएं।

सबको शिक्षा-सबको प्रवेश

सबसे शिक्षा-सबको प्रवेश के तहत छात्रों ने मांग की है कि सीट वृद्धि के साथ नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएं। रोजगारपरक पाठ्यक्रम लागू हो। एससी व एसटी छात्रावासों की संया दो गुना किया जाए। इसी सत्र से महिला व इडब्ल्यूएस छात्रावास खोले जाएं। जल्द से प्राध्यापकों के रिक्त पद भरे जाएं। इसी सत्र में छात्रसंघ चुनाव कराएं।

Leave a Comment