तमन्ना का कैमियो
‘स्त्री 2’ का टीजर ‘मुंज्या’ शो के साथ सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया था, जिसे एक फैन ने ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। फिल्म की झलक के मुताबिक, तमन्ना भाटिया इसमें एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आएंगी। इससे पहले, तमन्ना ने ‘जेलर’ के ‘कावला’ और ‘अरनमनई 4’ के ‘अचाचो’ जैसे गानों में अभिनय किया था

ये भी पढ़े ; Pushpa 2: पोस्टपोन हुई पुष्पा 2 की रिलीज डेट, जाने क्या है वजह….
ये भी पढ़े ; नई ताकत न्यूज़ : कब रिलीज होगा तब्बू और अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का ट्रेलर?