Bhakshak को देख एक्ट्रेस की माँ हो गई खुश, फिल्म देख लगाया गले

Share this

Bhakshak : भूमि पेडनेकर इस समय सातवें आसमान पर हैं। यह सब 9 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘भक्षक’ के कारण है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। जिसमें भूमि पेडनेकर के अभिनय को देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस की मां सुमित्रा हुडा पेडनेकर को यह फिल्म काफी पसंद आई।

Also Read : MP News : दुग्ध फक्ट्री में लगा ताला, जानिए क्या है पूरा मामला

माँ के आँखों से नजर आया आंसू

भूमि ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वह उन्हें प्यार से चूमती नजर आ रही हैं। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जब भी मैं कोई अच्छा काम करती हूं तो वह हमेशा मुझे एक सोने का सिक्का देती हैं। मुझे याद है कि फिल्म देखने के बाद मेरी मां बिल्कुल शांत हो गई थी। उसके बाद मुझे कहीं न कहीं पता था कि अगला सोने का सिक्का मिलने वाला है। हम घर पर थे, हम बातें करने लगे और मैंने उसकी आँखों में आँसू देखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

माँ से भूमि को मिले 7 सोने के सिक्के

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, ”यह एक ऐसी फिल्म है जहां आप उन बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। हम दोबारा ऐसा करने से नहीं चूके। माँ ने आज मुझे सात स्वर्ण मुद्राएँ दीं। यह सभी पुरस्कारों में सबसे बड़ा पुरस्कार था और मेरे परिवार को मेरा काम बहुत पसंद आया। मेरा सबसे बड़ा आलोचक होने के लिए धन्यवाद।

News Desk
Author: News Desk

2 thoughts on “Bhakshak को देख एक्ट्रेस की माँ हो गई खुश, फिल्म देख लगाया गले”

Leave a Comment