Share this
ठेकेदार की दबंगई: आपसी विवाद में खोद दी नगर निगम की सड़क, अधिकारी बने मूकदर्शक
विधायक नामक ठेकेदार ने खुद के जेसीबी से खुदवाई सड़क, आम आदमी परेशान
अवनीश तिवारी । नई ताकत न्यूज नेटवर्क, सिंगरौली। नगर निगम में काम करने वाले विधायक नामक ठेकेदार की रंगदारी इनदिनों आम आदमी पर कहर बनकर टूट रही है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 चंद्रमा टोला में ठेकेदार द्वारा आपसी विवाद में खुद की जेसीबी लगवा कर नगर निगम की सड़क को तहस-नहस कर दिया जिससे लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।
बताया जाता है कि चर्चित विधायक ठेकेदार की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि ना तो उसे प्रशासनिक अमला का डर है और ना ही नगर निगम के अधिकारियों का। ठेकेदार द्वारा सड़क को तहस-नहस कर देने के बाद भी ठेकेदार विधायक के द्वारा रोड नहीं बनवाया गया और ना ही निगम के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार पर मामला दर्ज कराया गया। ठेकेदार की दबंगाई से चंद्रमा टोला में निवास करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
मामले की जानकारी नहीं थी, अभी जानकारी हुयी है। यदि ठेकेदार ने सड़क को जबरदस्ती खुदवाई है तो नगर निगम उसपर न्यायसंगत कार्यवाही करेगा।
बी.पी.उपाध्याय
कार्यपालन यंत्री, नगर पालिक निगम सिंगरौली।