दो दिन में 5 डिग्री लुढ़का पारा, ठिठुरन बढ़ी

By Awanish Tiwari

Published on:

सतना : पिछला वर्ष समाप्त होने से पहले बादलों की मेहरबानी के चलते किसानों को अमृत वर्षा की सौगात मिली थी. लेकिन बादलों के छंटते ही एक बार फिर से पारे ने गोता लगाना शुरु कर दिया है. रात के तापमान में पिछले दो दिनों में 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है.मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह न्यूनतम तापमान न सिर्फ सामान्य की तुलना में 1.1 डिग्री कम आंका गया.

बल्कि पिछले दो दिनों में इसमें 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. इसी कड़ी में हवा की नमी की मात्रा में भी दिनों दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. लिहाजा सर्द उत्तरी हवाओं के सीधे संपर्क में होने के कारण शहर सहित जिले भर में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से लोगों को अपनी आगोश में ले लिया है. हलांकि दिन के समय चटख धूप खिलने के कारण लोग कुछ राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सर्द हवाएं शरीर में सुई की तरह चुभ रही हैं.

जिसके चलते शाम ढलते ही शुरु हो जाने वाली हाड़ कंपाऊ जाड़े की वजह से लोगों को आग जलाकर राहत पाने की कोशिश की जा रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद उत्तरी पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से तापमान में कुछ नरमी मिलने के संकेत हैं. लेकिन बादलों की आवाजाही के चलते कोल्ड डे की स्थिति भी सामने आ सकती है. जिसके बाद एक बार फिर से उत्तरी हवाएं लोगों को गलाना शुरु कर देंगी. इस लिहाज से देखा जाए तो फिलहाल लोगों को हाड़ कंपाऊ जाड़े से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं

Leave a Comment