मोहल्ले के लोगों ने अनाथ बच्ची की शादी धूमधाम से की, बनाईं मिसाल

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

मोहल्ले के लोगों ने अनाथ बच्ची की शादी धूमधाम से की, बनाईं मिसाल

पिछले वर्ष अपने माता-पिता को खो चुकी एक अनाथ युवती को उसके परिवार ने अकेला छोड़ दिया था। तीन बच्चों में सबसे बड़ी होने के बावजूद, परिवार के पास रहने के लिए सिर्फ घर था लेकिन उनके पास न कोई रोजगार था और न ही खाने-पीने का पर्याप्त इंतजाम। परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार भी मदद के लिए आगे नहीं आए।

ऐसे में मोहल्ले के निवासियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इस युवती की शादी धूमधाम से आयोजित की। अर्जुन नगर, पतेरी मोहल्ला के लोगों ने मिलकर विवाह का आयोजन किया, जिसमें विवाह का सारा सामान, होटल और कैटरिंग का प्रबंध उनकी सामूहिक मदद से किया गया। अब इस परिवार के पास दो छोटे बच्चे और हैं, जिनमें से एक की शादी अगले दो महीने में आयोजित करने का निर्णय मोहल्ले वालों ने लिया है। तीसरी बच्ची अभी 8 साल की है।

Leave a Comment