Hero: दमदार फीचर्स के साथ लांच होने जा रही,हीरो की ये बाइक

Share this
New Hero Glamour 125 bike: भारतीय बाजार में हीरो (Hero) ने अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है । कंपनी की यह बाइक पूरी तरह नई नहीं बल्कि पुरानी बाइक का नया अवतार है। हीरो ने पुरानी ग्लैमर 125 को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की ऐलान नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है की बाईक कुछ डीलरशिप पर पहुंच चुकी है और टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध है ।तो आपकी जानकारी के लिए बता दे पुराने मॉडल की डिमांड के चलते कंपनी ने इस बार मार्केट में दोबारा से अपनी गाड़ी पेश की है, जो ग्लैमर 125 है। ग्लैमर 125 की कीमत और जाने उनकी लग्जरी फीचर्स के बारे में- Hero

Features of New Hero Glamor 125 bike

कंपनी ने ग्लैमर 125 में इंजन का एक नए रूप में पेश किया है। जो सुधार और बेहतर माइलेज के साथ आता है। यह 124.7cc इंजन एयर – कूल्ड है और 10.72 PS की पावर और 10.6 Nm का टार्क पैदा करता है। बाइक में 6- स्पीड गियर बॉक्स है इस बाइक को अलग-अलग डिस्क और रोलर्स के साथ अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया था। बाइक का कुल वजन 122 किलोग्राम है इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
यह बाइक नए डिमांड फ्रेम पर बनाई गई है, इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियल में हाइड्रोलिक सस्पेंशन है। ब्रेक की बात करें तो फ्रंट में ड्रम और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। जबकि रियर में केवल ड्रम ब्रेक मिलते हैं । इसकी नई सुविधा में पूर्ण डिजिटल डिसप्ले और यूएसबी चार्जिंग शामिल है। Xtec मॉडल में विपरीत, इसमें नेविगेशन और कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं नहीं है। अगर हम बात करें न्यू हीरो ग्लैमर 125 बाइक की कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमत 83.798 रुपए एक्स-शोरूम रखी है।

ये भी पढ़े :X में इन्हें नहीं मिलेगा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर, जल्द ऑनलाइन शॉपिंग

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment