Bajaj Pulsar N160: TVS Apache को टक्कर देने आ गई, बजाज का ये धाकड़ बाइक

By Ramesh Kumar

Published on:

Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160: अपने दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के चलते टीवीएस अपाचे को मात देने वाली बजाज पल्सर N160 बिल्कुल नए अवतार में आई है। जी हां, अब आपको बता दें कि बजाज ने टीवीएस अपाचे (TVS Apache) को मात देने के लिए अपनी नई बाइक बजाज पल्सर N160 बाजार में लॉन्च कर दी है। तो आइये जानते शानदार डिजाईन और लग्जरी फीचर्स के बारे में-Bajaj Pulsar N160

ये भी पढ़े :मुझे मरवाना चाहते हैं अखिलेश यादव, आखिर क्यों लगाया कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने आरोप?

Powerful features of Bajaj Pulsar N160

अगर हम इस बाइक के बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको पहले से कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, इस शानदार बाइक में आपको 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे। बाइक में अब एक यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और समय प्रदर्शित करता है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें आपको डबल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक जैसे कई बहुत अच्छे फीचर्स मिलते हैं जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं।

Dangerous look of Bajaj Pulsar N160

इस बाइक में आपको बेहद ही दमदार डिजाइन और शानदार लुक देखने को मिलेगा जो आपके दिल को छू जाएगा, आपको बता दें कि यह बाइक देखने में बिल्कुल पल्सर N250 जैसी ही होगी। बजाज पल्सर N160 में शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन सुरक्षा के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक एलईडी टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन भी मिलता है। जो युवाओं को बेहद आकर्षित करता है. इस बाइक में आपको सख्त और बेहद खतरनाक लुक मिलता है।

ये भी पढ़े :Cement: सीमेंट के एक बोरी का भाव 80 रुपये बढ़ा, शेयरों में तेजी दर्ज की

Leave a Comment