Sumsung:बैंड बाजा के साथ लांच होने जा रहा है, सैमसंग का ये स्मार्टफोन

Share this

Sumsung Galaxy S24 Series: बैंड बाजा के साथ सैमसंग ने लांच किया AI फीचर्स वाला गैलेक्सी s24 सीरीज स्मार्टफोन,कैमरा इतना धांसू की जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। AI के साथ हर दिन के अनुभव को शानदार बनाने के लिए सैमसंग (Sumsung) ने ‘गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ में अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 सीरीज को लांच किया ! और उसके जबरदस्त AI फीचर्स से पर्दा उठाया है।

Samsung Launched Galaxy S24 Ultra Battery Power

अगर हम बात करे Samsung Galaxy S24 Ultra बैटरी पावर की तो वेपर चैंबर के डायमेंशन में भी परिवर्तन किए गए हैं, इस स्मार्ट फोन में हीट डिसपेशन को बेहतर बनाकर यूजर्स को कमाल के गेमिंग परफोर्मेंस के लिए एक स्मूद ग्राफिक्स एक्सपीरियंस देना है। साथ ही Galaxy S24 Ultra में बाईपास चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है जिससे चार्जिंग और गेमिंग के दौरान फोन ओवरहीट नहीं होता।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera Quality

सैमसंग फोन में हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा सेंसर और टेलीफोटो कैमरा दोनों मिलकर आपको अच्छी क्वालिटी की फोटो देगा जिसे देख आपका भी मन करेगा इस फोन से बार-बार अपनी पिक्स ले। 5x जूम के साथ अपने विषय पर फोकस करें और नतीजा आपको हैरान कर देगा। इसके अलावा Galaxy S24 Ultra की 60 FPS पर और यहां तक कि सभी कैमरों पर 120 FPS तक 4K रिजॉल्यूशन में रिकॉर्ड करने की क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि हर डिटेल्स बड़ी सफाई के साथ नजर आए।

ये भी पढ़े :BSNL: 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल पाए महज 7 रूपये में

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment