सिंगरौली-इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन (Impact India Foundation) द्वारा संचालित लाइफलाइन एक्सप्रेस हॉस्पिटल ट्रेन (Lifeline Express Hospital Train) के 236वे प्रोजेक्ट के तहत बरगवा स्टेशन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 05 मार्च को किया गया था, लाइफलाइन हॉस्पिटल ट्रेन के 236वा स्वास्थ्य शिविर 5 मार्च से लेकर 25 मार्च तक की थी, उपरोक्त तिथि के बीच सिंगरौली जिले एवं अन्य निकटवर्ती इलाके के कुल 11179 मरीज के स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया, जिनमें विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवाएं शामिल थे, जिनमें आंख की जांच, उपचार, चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद की ऑपरेशन, कानों का जांच, उपचार एवं सुनने की मशीन वितरण, जन्म के समय से बच्चों के मुड़े हुए हाथ पैर की ऑपरेशन एवं मुड़े हुए हाथ पैर किस सुधार करने में सहायक कृत्रिम अंग वितरण, एवं प्लास्टिक सर्जरी में कटे फटे हॉट एवं जले शंकुचे हुए जैसे अन्य ऑपरेशन किए गए, इसके अतिरिक्त डेंटल प्रोसीजर में जहां दांत की जांच, दवा वितरण एवं दांत से जुड़े हुए अन्य विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन किए गए, इसके साथ ही महिलाओं की जांच करने वाली गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर ने महिलाओं की जांच, उपचार, दवाई वितरण एवं पेप्स मेयर जैसी सैंपल कलेक्ट करके उन्हें रिपोर्ट दिया!Lifeline Express
Lifeline Express : सिंगरौली जिले मे पिछले 3 वर्षों से निरंतर हर वर्ष स्वास्थ्य सेवा देने वाली लाइफ़लाइन एक्सप्रेस ट्रेन दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है, जो की इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन नामक संस्था द्वारा सन 1991 से संचालित की जा रही है, इस हॉस्पिटल ट्रेन है मुख्य उद्देश्य दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में चिकित्सकीय सहायता पहुंचाना है 7यह भारत का एक मात्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ट्रेन है, कुल 7 बोगियों के साथ इस ट्रेन में मल्टीस्पेशलिटी ऑपरेशन थियेटर है, जिसमें कुल 5 ऑपरेशन टेबल, 5 माइक्रोस्कोप, वेंटिलेटर मशीन एवं एनेस्थीसिया मशीन, डीफेब्रिलेटर मशीन जैसी अनेकों महत्वपूर्ण जीवनदाई मशीनें उपलब्ध है,इसकी अतिरिक्त इस ट्रेन में पैथोलॉजी, एक्स-रे, दांत विभाग, एवं स्त्री विभाग जैसे अलग-अलग विभाग मौजूद है, जिनमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच एवं सुविधाएं दी जाती है। इस विश्वास स्तरीय हॉस्पिटल ट्रेन में 20 अनुभवी स्वास्थ्य कर्मी परमानेंट स्टाफ के रूप में कार्य करते हैं, एवं विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट चिकित्सा की टीम भारत की विभिन्न बड़े संस्थानों से शिविर में बुलाए जाते हैं,इस ट्रेन में उपरोक्त सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच उपचार एवं ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क है।Lifeline Express
इसके अतिरिक्त मरीज के ऑपरेशन के पहले एवं ऑपरेशन के बाद, मरीज के रहने एवं खाने की व्यवस्था भी ट्रेन की व्यवस्थापकों द्वारा करी जाती है जो की निशुल्क होता है!इसी के साथ आपको बताते चलें, इस ट्रेन द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार पूरे साल, एक के बाद एक हर महीने पूरे भारत के विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न जिलों में यह 20 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम जारी रहता है, विगत 5 मार्च को सिंगरौली में स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ होने से पहले यह ट्रेन झारखंड के गोड्डा जिला में स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही थी, अब 25 मार्च को सिंगरौली मैं चल रहे स्वास्थ्य शिबिर समाप्त होने के बाद, अगला 237वां स्वास्थ्य शिविर नॉर्थ ईस्ट के आसाम राज्य की लखीमपुर जिले में आगामी 20 अप्रैल से होने जा रहा है।लाइफलाइन एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर मुख्य रूप से उस इलाके में आयोजित की जाती है, जहां अच्छे अस्पताल एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की अभाव होती है।लाइफलाइन एक्सप्रेस हॉस्पिटल ट्रेन आम जनता के निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लिए, आम जनता को समर्पित है।इस ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे एवं भारत सरकार के सहयोग से इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन नामक संस्था द्वारा किया जाता है!Lifeline Express