Share this
TikTok एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है। जिससे आप Instagram की तरह ही टिकटॉक के नए ऐप पर छोटे वीडियो देख सकते हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह नया ऐप जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसके नए App का नाम टिकटॉक नोट्स हो सकता है। वहीं पिछले कुछ दिनों से इससे जुड़े पॉप-अप नोटिफिकेशन मिल रहे हैं।
TikTok के नए ऐप का इंस्टाग्राम से सीधे टक्कर
जिससे पता चल रहा है कि ऐप की लॉन्च डेट नजदीक है। नोटिफिकेशन के अनुसार जल्द ही फोटो पोस्ट के लिए टिकटॉक नोट्स नाम से एक नया ऐप आ रहा है। TikTok का आगामी फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को सीधे टक्कर देने के लिए लॉन्च किया जा रहा है।
इन दोनों ऐप की सोशल मिडिया पर जमकर प्रतिस्पर्धा
यहां टिकटॉक और मेटा दोनों ही सोशल मीडिया स्पेस में जमकर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। वहीं ByteDance के स्वामित्व वाला ऐप एक फोटो शेयरिंग ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Meta ने फेसबुक के लिए एक वर्टिकल-फर्स्ट वीडियो प्लेयर लॉन्च किया।
Also Read : Infinix भारत में जलवा बिखेरने आ रही Note 40 Pro सीरीज, देखें कीमत