Share this
Trains runs 528 KM without Stopping – भारत की एकमात्र ट्रेन जो बिना चालित चलती है 528 कि.मी. लोमीटर, 6 घंटे 30 मिनट का लगता है कुल समय
Trains runs 528 KM without Stopping: भारत में ट्रेन की हालत सभी जानते हैं। कुछ ट्रेनों को छोड़कर बाकी ट्रेन काफी लेट-लतीफ चलती है। ट्रेन की जरूरत हर किसी को पड़ती है और इसके सफर का आनंद हर कोई उठाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी रेल भी है जो बिना रुके 500 किमी से ज्यादा की दूरी तय करती है। अगर इसके बारे में आपको नहीं पता है तो जानना चाहिए क्योंकि ऐसी ट्रेन बहुत कम होती हैं लेकिन 528 किमी लगातार चलने वाली ये एकमात्र ट्रेन है।
ट्रेन के सफर में अक्सर 100 या 200 किमी पर कोई ना कोई स्टेशन आता है और वहां ट्रेन रुकती है। लेकिन एक ट्रेन ऐसी है जो 500 किमी से ज्यादा की दूरी नाप डालती है। निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी नाम की इस ट्रेन में ये कारनामा देखा जा सकता है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
एकमात्र ट्रेन जो चलती है लगातार (Trains runs 528 KM without Stopping)
निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम (केरल) राजधानी एक्सप्रेस (Nizamuddin-Trivandrum Rajdhani Express) लगातार 6.30 चलती रहती है और इसदौरान ये ट्रेन 528 किमी की दूरी बिना रुके तय करती है। लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज भी कम रखे गए हैं जिससे लोग अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच जाएं। आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी 528 किलोमीटर की दूरी की ये ट्रेन सिर्फ 6.30 घंटे में पूरी करती है।
इस मामले में ये ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) को भी पछाड़ती है। जो कुल 2845 किमी का सफर तय कर लेती है। इसका सफर इतना लंबा है कि इसे जानबूझकर स्टॉप कम किए गए हैं जिससे ये ट्रेन 42 घंटे में अपना सफर पूरा कर सके। भारतीय रेलवे की तरफ से त्रिवेंद्रम राजधानी हफ्ते में सिर्फ 3 दिन चलती है।
त्रिवेंद्रम राजधानी ट्रेन का परिचालन 21 कोच के साथ होता है। जब ट्रेन की शुरुआत 11 डिब्बे से हुई थी जिसमें 2 फर्स्ट एसी, 2-टियर एसी के 5 डिब्बे, 3-टियर एसी के 11 डिब्बे, 1 पैंट्री कार और 2 लगेज कोच बने हैं। ये ट्रेन जिन रास्तों से होकर गुजरती है तो वहीं रूट दक्षिण की ओर जाने वाली कई दूसरी राजधानी भी हैं। अगर भारत की सबसे ज्यादा स्टॉप वाली ट्रेन का नाम अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस है जिसके कुल 115 स्टॉपेज हैं।