AC Blast होने से ICU में भर्ती दो मरीजों की मौत, नौ मरीज सुरक्षित

By News Desk

Published on:

AC Blast होने से ICU में भर्ती दो मरीजों की मौत, नौ मरीज सुरक्षित
ADS

AC Blast : ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच के ट्रामा सेंटर आइसीयू में मंगलवार की सुबह सात बजे सीलिंग एसी फटने से आग लग गई। जिससे आइसीयू में अफरा-तफरी मच गई और उठापटक में वेंटिलेटर सपोर्ट हट जाने से दो मरीजों की मौत हो गई। अन्य नौ मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

AC Blast होने से दो की मौत

शिवपुरी के कांग्रेस नेता आजाद खान (55) को तीन दिन पहले ही ट्रामा सेंटर के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही एक महिला रजनी की भी वार्ड बदलने के दौरान वेंटीलेटर सपोर्ट हटने से मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलने पर गजराराजा मेडिकल कालेज के डीन डा. आरकेएस धाकड़, अस्पताल अधीक्षक डा. सुधीर सक्सेना मौके पर पहुंचे। आइसीयू में भर्ती मरीजों को न्यूरासर्जरी के हेड इंजुरी वार्ड में शिफ्ट किया गया। सूचना मिलने पर संभागीय कमिश्नर मनोज खत्री, कलेक्टर रुचिका चौहान भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।

Crime News : एक महिला के साथ स्क्रैप व्यवसायी समेत 5 लोगों ने किया रेप

Leave a Comment