Ujjain News: महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि महोत्सव में लगा धूम

By Awanish Tiwari

Published on:

महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि महोत्सव में लगा धूम

Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. 26 फरवरी को इस महापर्व(great festival) पर लाखों श्रद्धालु देश भर से बाबा के दर्शन करने पहुंचेंगे. जिन्हें फलाहारी खिचड़ी वितरित की जाएगी. इससे पहले 17 February से शिव नवरात्रि के आयोजन प्रारंभ हो जाएंगे.

कर्मचारियों(employees) ने बताया कि वैसे तो प्रतिदिन ही श्रद्धालुओं को अन्न क्षेत्र में भोजन कराया जाता है, इसके लिए मंदिर परिसर के काउंटर से पास उपलब्ध कराए जाते हैं. इस बार फलाहारी खिचड़ी श्रद्धालुओं को बांटी जाएगी. महाकाल(Mahakal) लोक के सामने सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक 150 से अधिक कर्मचारियों की टीम श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराती है.

स्पेशल ड्यूटी लगाई

महाकाल मंदिर(Mahakal Temple) में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. निः शुल्क अन्नक्षेत्र(free grain field) से यह विशेष फलाहारी प्रसाद वितरित किया जाएगा. इसके लिए शिवरात्रि महापर्व पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी. साबूदाने की खिचड़ी ,आलू की चिप्स आमटी, साबूदाने की खीर जैसे व्यंजन इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर फलाहारी के तौर पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए जाएंगे.

5000 श्रद्धालु एक साथ

नए अन्न क्षेत्र में दो मंजिला भवन जो निर्मित किया गया है ,वहां पर एक बार में 5000 श्रद्धालु बैठकर भोजन कर सकते है. करोड़ों की राशि से एक दानदाता ने अन्य क्षेत्र का निर्माण करवाया है, यहां पर सभी आधुनिक मशीन लगी हुई है.

पूजन आरती के समय में बदलाव

महाशिवरात्रि पर्व(Mahashivratri festival) से पहले महाकाल मंदिर में पूजन की समय व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है. 17 फरवरी से 9 दिवसीय शिव नवरात्रि पर्व प्रारंभ होगा, जिसमें भोग आरती का समय भी बदला जा रहा है, अब 10. 30 बजे का समय बदल कर दोपहर 1 बजे भोग आरती की जाएगी. साथ ही संध्या पूजन भी शाम 5 बजे की बजाय दोपहर 3 बजे होगा. ये क्रम 9 दिनों तक सतत चलता रहेगा.

महाशिवरात्रि पर विशेष पूजन

महाशिवरात्रि(Mahashivratri) पर्व के दिन महाकाल बाबा की विशेष पूजा होगी. प्रातः 4 बजे भगवान महाकाल(Lord Mahakal) को सप्तदान मुखारविंद धारण कराया जाएगा और सवा मन पुष्पों से उनके शीश पर मुकुट धारण कराया जाएगा। इसके बाद अगले दिन सुबह 11 से सहारा उतारने के परंपरा का निर्वहन होगा और दोपहर 1 बजे भस्मारती होगी जो कि वर्ष में एक बार शिवरात्रि के अगले दिन होती है.

10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

इस बार शिवरात्रि पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसको लेकर मंदिर के प्रत्येक द्वार से लेकर मन्दिर परिसर में चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही है. महाकाल थाना पुलिस से लेकर एसपी प्रदीप शर्मा मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी जांच रहे हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुलभ दर्शन व्यवस्था की जा रही है.

प्रशासक सुबह 4 बजे पहुंच रहे

इधर नवागत महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक भी सुबह 4 बजे ही प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती में पहुंच रहे हैं. शिव नवरात्रि से लेकर महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

Leave a Comment