Usha Cooler: गर्मियों में चाहते हैं AC वाला ठण्ड, तो अपने घर लाए Usha का ये Cooler

By Ramesh Kumar

Published on:

Usha Cooler

Best Usha Cooler: गर्मी का मौसम आ रहा है । इस मौसम में कूलर की डिमांड हमेशा बढ़ जाती है। क्योंकि यह पंखे (Usha Cooler) की तुलना में ज्यादा पावरफुल और एयर कंडीशनर की तुलना में काफी किफायती होते हैं। यह बेहतर एयर थ्रो (Air throw) प्रदान करते हैं जो की तापमान को 10 से 15 डिग्री तक काम करने में मदद करते हैं। जब बात किसी एक कुलर की चयन की आती है तो हमसे आपमें में से बहुत सारे लोगों को ब्रांड व उनकी कीमत को लेकर भ्रम हो जाते हैं । जिस कारण हम सही एयर कूलर को खरीदने के अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच पाते हैं –

USHA LX CD 50 L Desert Cooler

यह डेजर्ट कूलर अपने शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ इस सेगमेंट पर हावी है और कमरे के सभी कोनों को ठंडा करने के लिए 3-स्पीड लेवल और 4-वे वायु विक्षेपण के साथ पूर्ण नियंत्रण प्रदान करता है। यह आपको पूरी रात ठंडा शॉवर देने के लिए 50 लीटर की क्षमता के साथ आता है। यह कूलर आपके इन्वर्टर पर भी काम करता है और इसमें तेज वायु प्रवाह के लिए 3600m3/hr एयर थ्रो है। उषा कूलर की कीमत, 14,714 रुपये।

ये भी पढ़े :Elevated Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री ने देश का पहला एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया।

Leave a Comment