Share this
उत्तराखंड समाचार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती केदारनाथ विधानसभा विधायक शैला रानी रावत से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है.
मैक्स अस्पताल, देहरादून में उपचार हेतु भर्ती केदारनाथ विधानसभा से माननीय विधायक श्रीमती @Shailarawatbjp जी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। pic.twitter.com/6ii5TDcTs8
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 11, 2024
सीएम धामी ने ट्वीट किया कि ‘मैक्स अस्पताल, देहरादून में इलाज के लिए भर्ती केदारनाथ विधानसभा से माननीय विधायक शैला रानी रावत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दीं। बाबा केदार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
आपको बता दें कि केदारनाथ से बीजेपी विधायक शैला रानी रावत को तबीयत ठीक होने के चलते देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शैला रानी रावत की किडनी की समस्या का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर विधायक शैला रानी रावत का हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इससे पहले सोमवार को उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी शीला रानी रावत के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे.