Bhool Bhulaiya 3 : Kartik की आने वाली फिल्म ‘Bhool Bhulaiya 3’ की 2023 में घोषणा की गई थी। जैसे ही मेकर्स ने फिल्म की घोषणा की ठीक वैसे फैंस में क्रेज़ बढ़ गया। इसमें हीरोइन को लेकर हर दिन नई-नई अपडेट्स आती रहती हैं। अब लंबे इंतजार के बाद अभिनेता हीरोइन के इन सवालों पर विराम लगा दिया।
फिल्म में एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री
इस फिल्म में किसी और की नहीं बल्कि एक्ट्रेस विद्या बालन की एंट्री हो गई है। उन्होंने खुद बताया कि फिल्म में ओजी मंजुलिका यानी विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ‘रूह बाबा’ के किरदार में उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया, मेरे ढोलना… आ रही है वापस।
Mere dholna…. Aa rahi hai waapis, aapki Manjulika, iss baar Rooh Baba @TheAaryanKartik ke saath. #BhoolBhulaiyaa3 👻
#aneesbazmee #BhushanKumar and @TSeries pic.twitter.com/hSPKtqLvSo— vidya balan (@vidya_balan) February 12, 2024
फिल्म कब होगी रिलीज?
इस फिल्म में विद्या बालन की एंट्री के साथ ही रिलीज होने का खुलासा हो चुका है। यह फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली है। इस दिवाली कार्तिक आर्यन का जादू पर्दे पर चलने वाला है। इसकी शूटिंग इस साल मार्च से शुरू करेंगे।
2 thoughts on “Kartik की फिल्म ‘Bhool Bhulaiya 3’ में विद्या बालन की धमाकेदार एंट्री”