शिवपुरी में कच्ची शराब को लेकर हिंसक झड़प, 6 आदिवासी घायल
शिवपुरी: जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब को लेकर उपजा विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। भीलपुरा गांव के कुछ लोगों ने बोलेरो से आकर सतनवाड़ा कला गांव में हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। सतनवाड़ा कला गांव में लवकुश आदिवासी अपने घर के बाहर खड़ा था।
इसी दौरान अनिल भील, सुनील भील और रोहित आदिवासी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ते ही उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हिंसा में लवकुश के अलावा प्रेमचंद, राहुल, आकाश, दिलीप और अरविंद आदिवासी भी घायल हो गए। प्रेमचंद को सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि अन्य घायलों को भी गहरे जख्म हुए हैं।