Vivo: भारतीय बाजार में वीवो कंपनी ने इक बार फिर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लांच किया वीवो का यह धाकड़ 5G स्मार्टफोन Vivo V30 Pro। वीवो कंपनी ने वी सीरीज के सभी फोन का सीलिंग बहुत ही बेहतर रहा है। जिसमें लंबी बैटरी लाइफ, तगड़ा कैमरा साथ ही साथ ऐसे कई सारे अन्य दमदार फीचर्स भी मौजूद है। तो आईए जाने वीवो की शानदार फीचर्स और किफायती कीमत के बारे में-Vivo
Features of Vivo V30 Pro
वीवो की इस V सीरीज में आपको 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसकी पिक्सल डेनसिटी 388 पीपीआई और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है। वीवो कंपनी अपने V सीरीज फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लेकर आई है जो इस फोन को बेहद खास बनाता है। Vivo V30 Pro कंपनी के Android 14K OS पर आधारित है और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
Vivo V30 Pro camera and battery
Vivo V30 Pro फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा और तीन रियर कैमरे हैं जो क्रमशः 50mp, 8mp और 2mp हैं। वीवो V30 Pro में कंपनी ने कम समय में चार्ज करने के लिए 100 वॉट का फास्ट चार्जर और बेहतरीन बैकअप देने के लिए 4800 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं वीवो V30 Pro की कीमत के बारे में। भारतीय बाजार में आने पर इस फोन की कीमत 33 हजार रुपये के आसपास शुरू होगी।
ये भी पढ़े :MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम चित्रकूट में देखें लाइव