जब ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुआ को पकड़ बंधक बना लिया
महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकदह लालपुर गांव में खेत में काम कर रहे युवक संजय व सतेंद्र पर आदमखोर तेंदुए ने हमला कर दिया। जान बचाने को दोनों नदी में कूद गए। तेंदुआ भी नदी में कूदा। इस बीच ग्रामीण आ गए। कुछ साहसी युवक नदी से तेंदुआ पकड़ लाये। और तेंदुआ को बंधक बना लिए, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।