शहर के ब्लैक स्पॉट पर तीन दिन में होगा तेज़ी से काम

By News Desk

Published on:

ADS

शहर के ब्लैक स्पॉट पर तीन दिन में होगा तेज़ी से काम

इंदौर:   शहर में ट्रैफिक जाम  (traffic jam) और दुर्घटनाओं पर चर्चा के लिए शाम को एक बैठक आयोजित  (held) की गई। बैठक में कलेक्टर ने तीनों विभागों को तीन दिन के भीतर ब्लैक स्पॉट की मरम्मत (repair)  करने की चेतावनी दी है। उन्होंने ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं (accidents)  को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर उपाय करने के भी निर्देश दिए। आज शाम को कलेक्टर सभाकक्ष में शिवम वर्मा ने सड़क सुरक्षा पर दुर्घटनाओं  (accidents)  को रोकने के लिए बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और एमपीआरडीसी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। तीनों विभागों को शहर के 33 चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तीन दिन के भीतर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

शहर में 33 चिन्हित ब्लैक स्पॉट हैं, जहाँ दुर्घटनाएँ हुई हैं। ऐसे स्थानों पर प्राथमिकता (Priority)  के आधार पर तीन दिन के भीतर युद्ध स्तर पर लाइटें और साइनेज सहित रंबल स्ट्रिप्स लगाना अनिवार्य है। कलेक्टर वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए। वे तीन दिन बाद इन सभी स्थानों का स्वयं निरीक्षण भी करेंगे। दुर्घटनाओं  (accidents)  को रोकने के लिए विभागों द्वारा ऐसे उपाय किए जाने चाहिए। बैठक में एडीएम रोशन राय, राष्ट्रीय राजमार्ग, (national highway)  नगर निगम,  (Municipal council,) एमपीआरडीसी, यातायात पुलिस  (traffic police) और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे।

इन ब्लैक स्पॉट पर होगा काम
जिला प्रशासन  (district administration) द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट में लवकुश चौराहा, रिजलाई फाटा धार रोड, देवास नाका चौराहा, बेस्ट प्राइस बायपास रोड, ओमेक्स सिटी बायपास रोड, डेक्थानॉल बायपास रोड, टाटा शोरूम एबी रोड, बिचौली मार ब्रिज अपर, इमली ब्रिज, तीन बायपास चौराहा शामिल हैं। रालामंडल चौराहा बायपास रोड, तेजाजी नगर ब्रिज के ऊपर एबी रोड, कैलोद करताल फाटा बायपास रोड, राऊ गोल चौराहा, आईटी पार्क चौराहा, स्पेशल ज्यूपिटर हॉस्पिटल  (Special Jupiter Hospital)  के सामने रिंग रोड, प्रभु तुल कांटे के पास नेमावर, ट्रेंचिंग ग्राउंड  (trenching ground)  के सामने नेमावर रोड, देव मावर, ग्राम गुरामा, महू महू रोड घाटाबिल्लौद, काला सुरा फाटा इंदौर धार रोड, एबी रोड भैरूघाट पुलिया ग्राम कालाकिराई के पास, एबी रोड रोड अर्जुन बड़ौदा, डकाच्या एबी रोड, बुदी बरलाई, कल्याण मिल, लसूड़िया पारसर, टीएच फॉर्म रोड, वैनगार्ड ढाबा, इंदौर खंडवा रोड भैरूघाट, इंदौर खंडवा बाई ग्राम और दूधिया पावर हाउस के सामने नेमावर रोड शामिल हैं। कलेक्टर ने निर्देशित  (directed) किया है कि उक्त ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं (accidents) को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही (effective action)  की जाये।

Leave a Comment