वाह रे मंत्री वाह रे प्रशासन मृत बालको को ले जाने शव वाहन तक नहीं

By Awanish Tiwari

Published on:

वाह रे मंत्री वाह रे प्रशासन मृत बालको को ले जाने शव वाहन तक नहीं

आखिर कहा गया भाजपा का विकास।

सतना (कोठी) थाना इलाके के भैसवार निवासी प्रमोद गौतम के दो नन्हें बालकों का नदी में नहाने के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है। जिसकी खबर लगते हैं पूरे क्षेत्र में दुःख का मातम पसर गया,
क्या मंत्री क्या प्रशासन खबर लगते ही सब मौके पर पहुंच गए,
लेकिन मौके से आयी तस्वीरे ने सारी इंसानियत को शर्मशार कर दिया । जिसने भी इस तस्वीर को देखा भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।

मंत्री की मौजूदगी में ट्रॉली पर ले जाया गया शव

रैगांव विधानसभा क्षेत्र की मंत्री प्रतिमा बागरी साहित सांसद पुत्र
भी नदी में नहाने के दौरान डूबे बच्चों की घटना की जानकारी लगने के साथ ही मौके पर पहुंचे पूरा परिवार शोका कुल था, लेकिन भाजपा के मंत्री और नेता फोटो खिंचाने में व्यस्त नजर आए लेकिन विकास का दावा करने वाले सांसद व मंत्री ने एक शव वाहन तक उपलब्ध न कराने की जहमत नहीं जुटा पाए ।
बड़े मंचों पर भाषणों के दौरान विकास की गंगा बहाने वाले भाजपा नेताओं का आखिर शिक्षा, स्वास्थ्य में किया गया कार्य आखिर जमीन पर क्यों नहीं दिख रहा। क्या सतना जिले के लोगों को इसी तरह एंबुलेंस की जगह ट्रॉली और खटिया पर निर्भर रहना पड़ेगा ?
क्या यही है सतना सांसद के 20 सालों का विकास ?
यह नेता महंगे महंगे कैमरामैन, महंगी गाड़ियां, महंगे मंच पल भर में उपलब्ध करा सकते हैं लेकिन दिल झकझोर देने वाली इस घटना पर एक शव वाहन की व्यवस्था न होना सतना जिले के लिए शर्म नाक है।

Leave a Comment