Smartphone: Oneplus को टक्कर देने आ गया,Xiaomi का 5g स्मार्टफ़ोन

By Ramesh Kumar

Published on:

Smartphone

Xiaomi: Xiaomi द्वारा Civi 4 Pro में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर होने की भी बात कही जा रही है। अब इस चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन भी कहा जा रहा है। यह स्मार्टफोन चीन में पेश किया जाएगा। जिसकी बुकिंग प्री से शुरू कर दी जाएगी | HD फोटो क्वालिटी वाला Xiaomi का 5G फोन DSLR को भी देगा टक्कर-Smartphone

Xiaomi Civi 4 Pro camera and battery

अब इस स्मार्टफोन (Smartphone) में डुअल 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए आपको रियर में Leica का 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। अब इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी भी होगी। HD फोटो क्वालिटी वाला Xiaomi का 5G फोन DSLR को देगा मात |

ये भी पढ़े :Hero: हे राम जगननाथ ये क्या हो गया, Hero का शानदार स्कूटर सिर्फ 1,26,200 रुपए में

Xiaomi Civi 4 Pro price

Xiaomi Civi 4 Pro के 12GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,600 रुपये) है। जिसमें 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की रेंज CNY 3,299 (लगभग 38,100 रुपये) और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की रेंज CNY 3,599 (लगभग 41,500 रुपये) है. अब यह स्मार्टफोन Xiaomi China ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। Xiaomi Civi 4 Pro को ब्रीज़ ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़े :Rajdoot Bike: सबसे कम कीमत में घर लाएं राजदूत बाइक की किफायती सुंदर और टिकाऊ बाइक

Leave a Comment