नदी किनारे सीवर चेंबर टूटे निगम खर्च दो करोड़ लगाकर ठीक करेगा
इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर की नदी को साफ करने और सजाने का काम पूरा ही नहीं हो पा रहा हैं नगर निगम जल यंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग लंबे समय से काम कर रहा है, इसके साथ ही नदी किनारे सीवर के चेंबर टूट रहे है। इस कारण सीवर का गन्दा पानी नदी में मिल रहा है। निगम अब चेंबर रिपेयरिंग करेगा।
इस पर 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शहर के बीच बहने वाली कान्ह-सस्वती नदी पर पानी साफ करने के लिए 7 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) काम कर रहे हैं। नदियों का पानी बावजूद इसके साफ नहीं हो रहा और गंदगी व कचरा नजर आता है। दोनों नदियों पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च हो गए मगर न तो सुंदरता नजर आती और जो कार्य किए गए वह भी बर्बाद हो रहे हैं। वहीं भागीरथपुरा से निरंजनपुर तक कान्ह नदी किनारे बिछाई गई सीवर लाइन के चेंबर टूट गए है।
इस वजह से सीवर का पानी नदी में मिल रहा और गंदगी हो रही है। यह देखते हु निगम जल यंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग ने ध्वस्त चेंबरों की रिपेयरिंग करने को लेकर टेंडर जारी किए है।
https://naitaaqat.in/?p=164978
https://naitaaqat.in/?p=164971