शेयर बाजार तेजी के साथ बंद सेंसेक्स 690 , निफ्टी 215 अंक उछला

Share this

मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ। इसी के साथ ही गत दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर अंकुश लग गया। बाजार में ये उछाल खरीदारी हावी होने से आया है हालांकि आज दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेता मिले थे।

आज सुबह बाजार की कमजोर शुरुआत हुई पर कुछ समय बाद ही उसमें धातु, जिंस और टेलीकॉम शेयरों में खरीददारी से आने लगा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स 689.76 अंक तकरीबन 0.98 फीसदी ऊपर आकर 71,060.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 71,149.61 अंक तक जाने के बाद 70,001.60 अंक तक फिसला। वहीं पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 215.15 अंक तकरीबन 1.01 फीसदी टूटकर 21,453.95 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक 3.77 फीसदी बढ़े हैं। वहीं एचसीएल टेक के शेयर 3.62 फीसदी, इंडसइंड बैंक के 3.60 फीसदी, पावरग्रिड के 3.34 फीसदी ऊपर आये। इसके अलावा टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और भारतीय एयरटेल के शेयर भी बढ़े हैं।

वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और टीसीएस के शेयर नीचे आये हैं। इन शेयरों में 2.94 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के कुल 30 में से 25 शेयर जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयर लाभ के साथ ही उछले हैं। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नीचे आया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट उछला। यूरोप के प्रमुख बाजारों की बात करें तो जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन में शुरूआती कारोबार में तेजी रही। वहीं अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 फीसदी बढ़कर 80.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत दिवस 3,115.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। शेयर बाजार गत दिवस भारी गिरावट पर बंद हुआ था।

इससे पहले आज सुबह बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का बाजार पर असर दिखा। शुरुआती कारोबार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान एक समय पर सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 70000 के स्तर तक फिसल गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी टूटकर 21200 के लेवल के नीचे पहुंच गया। हालांकि उसके बाद बाजार में खरीदारी लौटी। सेंसेक्स 198.32 अंकों की बढ़त के साथ 70,650.25 के स्तर पर जबकि निफ्टी 69.16 अंक मजबूत होकर 21,307.95 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

 

 

मेडिकल यूनिवर्सिटी से हटेंगे नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेज , सरकार की अलग आयुष विश्वविद्यालय बनाने की योजना

Leave a Comment