सीवरेज सफाई के लिए निगम को रोबोट देंगे असम के राज्यपाल

Share this
  1. सीवरेज सफाई के लिए निगम को रोबोट देंगे असम के राज्यपाल

  2. राजकीय नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के लिए 80 लाख रुपए के दो बेंडीकूट मिलेंगे

उदयपुर (ईएमएस)। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सीवरेज की सफाई के लिए नगर निगम को जल्द ही 80 लाख रुपए की लागत वाले दो बेंडीकूट रोबोट समर्पित करेंगे। सफाईकर्मियों की जान के खतरे को देखते हुए अब मैन पॉवर की जगह इन्हीं रोबोट के जरिए सीवरेज की सफाई की जायेगी ।

बताया गया कि उदयपुर नगर निगम को राजकीय नगरीय आधारभूत विकास परियोजना सीवरेज की सफाई के लिए दो बेंडीकूट रोबोट मिले हैं। जिनके उपयोग के बाद अब सफाईकर्मियों को उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि सीवरेज में सफाई करते हुए सफाईकर्मियों की जान को खतरा बना रहता था। इससे सफाईकर्मी कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं। नगर निगम गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि 80 लाख रुपए की लागत से इन्हें खरीदा गया है, जिसका लोकार्पण कटारिया के हाथों होने जा रहा है।

Leave a Comment