singrauli news : चितरंगी पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियो को 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

Share this

singrauli news  : चितरंगी पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियो को 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

singrauli news । मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा आशीष जैन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव व्दारा घटना को गंभीरता से लेते हुये मामले के आहता मंती अगरिया पति अंजनी अगरिया उम्र 40 वर्ष निवासी बगैया बिक्ठाटोला थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) का उपचार दौरान मृत्यु हो जाने से मामले में हत्या की धारा का ईजाफा कर फरार आरोपियो रमेश अगरिया पिता सुखलाल अगरिया उम्र – 41 वर्ष निवासी बगैया बिक्ठा टोला थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.), विधि बिरूध्द बालक उम्र-17 वर्ष निवासी बगैया बिक्ठाटोला थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) को दिनांक 01/01/2025 को ग्राम बगैया से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30/12/2024 को फरियादिया मुनिया अगरिया पति अंजनी कुमार अगरिया उम्र 38 वर्ष निवासी बगैया, बिक्ठा टोला थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) की रिपोर्ट की कि मेरा पति दो औरत रखा है बडी मंती अगरिया और छोटी मै हूँ। दिनांक 29/12/2024 को शाम करीबन 07.00 बजे जमीनी हिस्सा बाट की विवाद को लेकर मेरा देवर रमेश अगरिया व उसका लड़का विधि बिरूध्द बालक ने मेरे पति अंजनी कुमार को व मेरी सौतन मंती अगरिया को मां बहन की गन्दी गन्दी गाली देते हुये लात मुक्का से मारपीट किये मारपीट से पति एवं सौतन मंती अगरिया को चोट आई है सौतन मंती अगरिया को उपचार हेतु सीएचसी चितरंगी भर्ती कराया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना चितरंगी मे आरोपियो के विरूध्द मे अप. क्र. 494/2024 धारा 296,115(2), 351(2), 3 (5) बीएनएस की कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान उनि. सुरेन्द्र यादव (प्रभारी थाना चितरंगी), म. उनि. उमेश तिवारी, सउनि. मोहन पनाडिया, सउनि. रमेश कोल, आर. भैयालाल यादव, आर. बीर प्रताप सिह, आर. शुभम पटले, आर. सचिन शुक्ला, म. आर. प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment