Share this
हाईसिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं मिलने पर वाहनों पर कार्रवाई
नागपुर रोड में 15 वाहनों से 17 हजार की वसूली
छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। परिवहन विभाग ने शनिवार को नागपुर रोड में वाहनों की चेकिंग की जिसमें हाईसिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं मिलने सहित यातायात नियमों का पालन ना करने, फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर 15 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान वाहनों की मिल रही लिखित शिकायतों और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को देखते हुए परिवहन जांच दल द्वारा सवारी बसों, ऑटो रिक्शा और सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि परिवहन जांच दल द्वारा वाहनों के सभी दस्तावेजों की जाँच की गई जिसमें वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, वाहन चालक के पास वाहन के अनुसार योग्य व वैध लाइसेंस की जाँच के साथ ही वाहनों में सुरक्षा संबंधी उपकरण जैसे अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, आपातकालीन द्वार, वाहनों की परिस्थिति चलने योग्य है या नहीं आदि ऐसे सभी विन्दुओं पर सूक्ष्मता से जाँच की गईं । यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 15 वाहनों से 17000 रूपये का जुर्माना लिया गया ।