अपनी ही शादी नाबालिग ने चाइल्ड लाइन पर शिकायत कर रूकवाई

Share this

इन्दौर (ईएमएस) अपनी शादी से नाखुश एक नाबालिग ने चाइल्ड लाइन पर सम्पर्क कर खुद ही अपनी शादी रूकवा दी। घटना सांवेर तहसील के गांव अजनोद की है। मामले में नाबालिग ने चाइल्ड लाइन पर सम्पर्क कर भोपाल शिकायत कर दी थी भोपाल से निर्देश के बाद इन्दौर से पहुंचे अधिकारियों ने विवाह रुकवाया।

ज्ञात हो कि अजनोद सांवेर तहसील का छोटा गांव जहां फोन का नेटवर्क भी बमुश्किल ही मिलता है ऐसे में 16 वर्षीया नाबालिग ने किसी तरह फोन का इंतजाम कर चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर कॉल कर मदद की गुहार लगाने पर भोपाल कार्यालय से उक्त बालिका के संबंध में इंदौर चाइल्ड लाइन को सूचित किया गया। इसके पश्चात अधिकारी और लाडो अभियान की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पिता राकेश व मां संगीता को समझाइश दी। पहले तो बच्ची के परिजनों ने अधिकारियो की बात नहीं मानी जब अधिकारियों ने परिवार को नाबालिग का विवाह करने पर दंड के प्रावधान की जानकारी दी, तब जाकर परिवार बालिग होने पर ही बच्ची के विवाह के लिए तैयार हुआ। हस्ताक्षर कर सहमति पत्र अधिकारियों को दिया।

 

 

singrauli news – नगर निगम के स्टोर शाखा में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार ,कमीशन के चक्कर स्टोर में नहीं होती खरीदे गये सामानों की जांच

Leave a Comment