Share this
Honda Activa 6G के बारे में आपने सुना ही होगा होंडा एक्टिवा ने 5G लांच करने के बाद अब मार्केट में होंडा एक्टिवा 6G लॉन्च हो चुका है , Honda Activa यह एक भारत तो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनियों में से एक है जो आपको इस बाइक स्कूटी पर काफी आकर्षक ऑफर दे रही है। अगर आप भी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
Features and mileage of Honda Activa 6G
अगर होंडा एक्टिवा के फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा 6G में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल दिया गया है इस स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कप दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेट खोलने के लिए एवं बंद करने के लिए तीन मोड़ के सभ्यता उपलब्ध है एक्टिवा 6G में पुराने मॉडल के मुकाबले में लंबी सीट दी गई है होंडा एक्टिवा 6G में HET टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। होंडा एक्टिवा 6G के माइलेज की बात करें तो पुराने मॉडल के मुकाबले में 10 फीसदी अधिक माइलेज मिलेगा कंपनी का दावा है की नई एक्टिवा 6G में 55 से 60 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलने वाला है।
Honda Activa 6G is getting powerful engine
मार्केट में आते ही Honda Activa 6G ने मचाया तहलका आये जानते है इसमें आपको इंजन के तौर पर 109.51 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक (वी-मेटिक) गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 5.3 लीटर है।
Great color options are available in Honda Activa 6G.
हम आपको बता दे की Honda Activa 6G में मिलने वाले कलर ऑप्शंस की बात करे तो इसमें आपको छह कलर ऑप्शंस दिए गए है जिसमे डिसेंट ब्लू मेटेलिक, पर्ल सिरेन ब्लैक, ब्लैक, पर्ल प्रिशियस व्हाइट, रेबेल रेड मेटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक कलर्स मिलते हैं।
Check price of Honda Activa 6G
TVS Jupiter का काल बनकर आई Honda की धाकड़ स्कूटर, दमदार इंजन और फीचर्स के साथ देखिए कीमत, हम आपको बता दे की Honda Activa 6G की सस्ती कीमत की बात करे तो होंडा एक्टिवा 6जी की कीमत 75,347 रुपये से शुरू होती है और 81,347 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला टीवीएस जुपिटर और हीरो प्लेजर प्लस से है।
पॉवरफुल इंजन के साथ बाजार में आई Hero Xtreme 125R की बाइक…इतजार करना पड़ रहा इस गाड़ी को लेने के लिए