Lok Sabha Election 2024 : MP में 12 उम्मीदवारों की घोषणा, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, रतलाम से कांतिलाल भूरिया लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

By Awanish Tiwari

Published on:

Lok Sabha Election 2024
ADS

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 46 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पार्टी ने 12 दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया जैसे वरिष्ठ नेताओं को टिकट दिया है. बता दें कि दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया एक बार फिर झाबुआ से अपनी किस्मत आजमाएंगे.

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे

Lok Sabha Election 2024 :मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नहीं लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने नई पीढ़ी को मौका देने का तर्क देते हुए खुद को लोकसभा चुनाव से अलग करने का फैसला किया था. लेकिन पार्टी ने एक बार फिर उन्हें चुनाव मैदान में उतारकर साफ संकेत दे दिया है कि उनके इरादे क्या हैं.

राजगढ़ दिग्विजय सिंह की पारंपरिक सीट मानी जाती है, वह 1984 से 1994 तक राजगढ़ सीट से सांसद रहे. हालांकि, इसके बाद वह राज्य की राजनीति में सक्रिय हो गए और राधौगढ़ विधानसभा सीट से लगातार जीत हासिल की। 2014 में वह राज्यसभा पहुंचे। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया था। यहां उन्हें बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस चुनाव में भी दिग्विजय सिंह को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले.

राजगढ़ लोकसभा सीट पर 2014 से बीजेपी सांसद रोडमल नागर का कब्जा है, जिन्हें बीजेपी ने लगातार तीसरी बार मैदान में उतारा है. वहीं, दिग्विजय सिंह का गढ़ कहे जाने वाले राजगढ़ में इस बार उनके लिए राह आसान नहीं होगी.

सागर से गुड्डु राजा बुंदेला

रीवा विधायक अभय मिश्रा की पत्नी नीलम को टिकट दिया गया है।

शहडोल से विधायक फुंदेलाल मार्को को उम्मीदवार बनाया गया

जबलपुर से दिनेश यादव

बालाघाट से सम्राट सारस्वत

होशंगाबाद से संजय शर्मा

अरुण श्रीवास्तव भोपाल से चुनाव लड़ेंगे

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे

उज्जैन विधायक महेश परमार लड़ेंगे चुनाव

मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर

रतलाम झाबुआ से कांतिलाल भूरिया

इंदौर से अक्षय कांति बम

Leave a Comment