mp news : होटल में फांसी लगाने वाली अहमदाबाद की युवती का उज्जैन में अंतिम संस्कार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

mp news उज्जैन। गुरुकृपा होटल में मंगेतर के साथ आई युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अहमदाबाद से बहन परिवार के 10 सदस्यों के साथ उज्जैन पहुंची है। मृतक युवती का मोबाइल पर अमन नामक युवक से विवाद हुआ था इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है अमन को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

कोतवाली थाना क्षेत्र की गुरुकृपा होटल में मंगलवार बुधवार रात अहमदाबाद से आई कोमल पिता राजेश जोशी 21 वर्ष ने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली थी। कमल के साथ उसका मंगेतर हार्दिक भी आया हुआ था। होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। फांसी लगाने से पहले कोमल ने हाथ की कलाई भी काट ली थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी देर रात बहन प्रीति परिवार के 10 सदस्यों के साथ उज्जैन पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि आत्महत्या से पहले कोमल का मोबाइल पर किसी युवक से विवाद हुआ था। उज्जैन पहुंची बहन बताया कि माता-पिता नहीं है कोमल का अमन नामक युवक से भी अफेयर चल रहा था वह कोमल को परेशान करता था।

 

हार्दिक से पहचान होने के बाद अमन उसे प्रताडि़त करने लगा था। बहन ने बताया की हार्दिक से कोमल की मंगनी हो चुकी थी और शादी करने वाले थे। 5 दिन पहले दोनों उज्जैन दर्शन के लिए आए थे। बहन का कहना था कि परिवार गरीब है कोमल नशा भी करने लगी थी लेकिन हार्दिक उसे समझता था। मामले में कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार हार्दिक की घटना में कोई भूमिका दिखाई नहीं दी है। कमल का मोबाइल जब्त किया गया है बहन ने अमन नामक युवक की जानकारी दी है जिसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा गया है। परिजनों ने उज्जैन में ही अंतिम संस्कार किया है।

Leave a Comment