हवा और बारिश एक साथ सिंगरौली में किया एंट्री …अचानक आया मौसम में बदलाव

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली। विन्ध के रीवा सिंगरौली सीधी में शनिवार की दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया  और आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद हवा और  बारिश का दौर शुरू हो गया। हवा के साथ हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन घरों में उमस से लोग परेशान हैं। इस दौरान बिजली गुल होने की सिलसिला भी जारी है।

आज का अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री है। आज रविवार को भी मौसम का रूख इसी तरह बना रहेगा। बता दें कि तेज धूप के चलते गर्मी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था लेकिन शनिवार की दोपहर बाद धूल भरी आंधी के साथ बादल छा गए और रिमझिम बारिश होने लगी। हालांकि बारिश ने मौसम को खुशनुमा तो बना दिया है मगर अब लोग घरों में उमस से परेशान हो रहे हैं।

 

Satna News: रिलायंस प्लांट के पराली स्टोर में लगी भीषण आग

Leave a Comment