Atrocities again in MP : युवक का अपहरण कर युवक के मुंह पर पेशाब कर पकड़वा पैर, बर्फ की सिल्ली पर 4 घंटे लिटाकर दमभर पिटा

Share this

Atrocities again in MP : मध्य प्रदेश (mp) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक युवक का अपहरण कर कार में उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे बर्फ की सिल्ली में डालकर पीटा गया. जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़ित के चेहरे पर पेशाब कर दिया और उसे कदम उठाने के लिए मजबूर किया.पूरा मामला शिवपुरी के करेरा का है जहां युवक के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई. हालांकि घटना एक माह से अधिक पुरानी है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन धाराएँ कमज़ोर थीं। बाद में जब युवक को अगवा कर कार में ले जाने का वीडियो वायरल हुआ तो पीड़िता ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर केस बढ़ाने की मांग की.बताया जा रहा है कि दिनारा के थानरा निवासी किसान सागर शर्मा का करैरा में मकान है। 29 जनवरी को वह करैरा के मुंगावली तिराहे पर खड़ा था। तभी कार से चार युवक धर्मेंद्र यादव, आकाश यादव, सौरभ यादव और ब्रजेंद्र यादव आए। बदमाशों ने युवक को जबरन कार में डाल लिया और करौता गांव स्थित आकाश यादव की बर्फ फैक्ट्री में ले गए।Atrocities again in MP

यहां इन सभी लोगों ने उसे 4 घंटे तक बर्फ की सिल्लियों पर रखकर पीटा। जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़ित के चेहरे पर पेशाब कर दिया और उसके पैरों पर भी काट लिया. इसके बाद रात करीब दो बजे उसे कार में डालकर वापस मुंगावली तिराहे पर फेंक गए। पीड़िता जब सागर थाने पहुंची तो पूरी घटना सुनने के बाद पुलिस ने सामान्य नियमों के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ाई.Atrocities again in MP

 

ये भी पढ़े : MP News (Damoh): दमोह अचानक अनियंत्रित होकर पलटी बस, 5 घायल

इधर सागर ने आवेदन में लिखा है कि मैंने पूरी घटना टीआई करैरा सुरेश शर्मा को बताई लेकिन उन्होंने कहा कि हमने जो मामला दर्ज किया है वह सही है। बाद में आरोपियों ने कार में अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वीडियो सागर तक पहुंच गया. इसके बाद सागर ने परेशान होकर 1 मार्च को एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। सागर का कहना है कि आरोपियों के पास पिटाई और बर्फ की सिल्ली पर पेशाब करने के वीडियो हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. देखने वाली बात यह है कि क्या जल्द से जल्द कार्रवाई होगी या आरोपियों को साधारण घटना मानकर छोटी सजा दी जाएगी।Atrocities again in MP

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment