Aamir Khan के ‘दंगल’ की बबीता का 19 साल में निधन

By News Desk

Published on:

Aamir Khan के 'दंगल' की बबीता का 19 साल में निधन
ADS

Aamir Khan की ‘दंगल’ में जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल में शनिवार दोपहर निधन हो गया। सुहानी भटनागर की मौत की खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका पैर टूट गया था और उसकी दवाएँ लेने पर रिएक्शन होने से उनकी मौत हो गई।

Also Read : Kamalnath ने चर्चित सवालों पर लगाया पूर्णविराम, कही ये बड़ी बात

दंगल आपके बिना अधूरा है – Aamir Khan

अभिनेत्री की मौत पर दुःख जताते हुए आमिर खान ने लिखा, ‘हमें अपनी सुहानी की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। इतनी प्रतिभाशाली युवा महिला, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता। सुहानी आप हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा रहेंगी। आपकी आत्मा को शांति मिले।

Also Read : Jyotiraditya Scindia को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, याचिका ख़ारिज

डायरेक्टर ने सुहानी की मौत पर जताया दुःख

दंगल के डायरेक्टर नीतीश तिवारी ने भी एक्ट्रेस की मौत पर दुःख जताते हुए कहा ”सुहानी की मौत बिल्कुल चौंकाने वाली और दिल तोड़ने वाली है। वह बहुत प्रसन्नचित्त व्यक्ति थी, जीवन से भरपूर थी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।

Leave a Comment