Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 में नए एक्ट्रेस की साथ होगी एंट्री, कार्तिक आर्यन के साथ बनेगी तृप्ति डिमरी की जोड़ी

By Ramesh Kumar

Published on:

Bhool Bhulaiyaa 3
Click Now

Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्तेजित है | क्योंकि इस बार Bhool Bhulaiyaa 3 के स्टार के कास्ट काफी मनोरंजक है | इस मूवी में विद्या बालन, कार्तिक आर्यन के नाम का कन्फर्मेशन हो गया है | और अब इस फिल्म में कियारा आडवाणी की जगह इस बार कार्तिक आर्यन की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनेगी और नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है | यह एक्ट्रेस फिल्म में कार्तिक के Opposite होगी | उन्होंने फैंस के सामने एक पहेली रखी है जिससे सभी को अंदाजा लगाना होगा-

Madhuri will also come to scare

कुछ दिनों पहले जानकारी आई थी कि भूल भुलैया 3 के इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी | माधुरी दीक्षित इसमें दूसरा भूटानी किरदार निभाएंगी यानी रूह बाबा का मंजुलिका और माधुरी का किरदार टकराएगा। अब तक माधुरी को ऐसे रूप में नहीं देखा गया है, फैंस अब माधुरी के डरावने लुक को देखने को देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट में हैं |

People’s reactions

कई यूजर्स को मजा आ रहा है कि रूह बाबा की लाइफ में आएगी भाभी नंबर 2. किसी ने लिखा कि भूल भुलैया में एनिमल की भाभी नंबर 2 आ गई है। दरअसल, तृप्ति इससे पहले रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आई थीं। इस फिल्म में रणबीर का तृप्ति के साथ विवाहेतर संबंध है, इसलिए एनिमल की रिलीज के बाद से तृप्ति को भाभी नंबर 2 का टैग दिया गया है।

Who is the actress?

उन्होंने एक्ट्रेस की पहली फोटो शेयर की है, बाकी आधी नहीं. इसके साथ ही कार्तिक ने लिखा, इस गलती को सुलझाओ. भूल भुलैया मिस्ट्री गर्ल. वैसे कमेंट सेक्शन में आप देखेंगे कि ज्यादातर लोगों ने तृप्ति डिमरी का ही नाम लिया है. आप भी ध्यान से देखें और बताएं कि आपको कौन पसंद है।

ये भी पढ़े :मात्र 99 रूपये में Article 370 को देखने का शानदार मौका, मोदी ने की सराहना

 

Leave a Comment