Bhopal News: अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़, जेके सीमेंट 7000 करोड़ करेगा निवेश

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़, जेके सीमेंट 7000 करोड़ करेगा निवेश

Bhopal News: राजधानी में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit) की ब्रांडिंग के लिए बुधवार को नई दिल्ली में कर्टेन रेजर कार्यक्रम हुआ। इसमें अवाडा ग्रुप ने प्रदेश में सौर ऊर्जा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ और जेके सीमेंट ने 7 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव दिए। कार्यक्रम में 40 देशों के राजनयिक, व्यापारिक प्रतिनिधि, राजदूत और उच्चायुक्त भी शामिल हुए। दूरसंचार कंपनियों और राजनयिकों से दो राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस(round table conference) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की उद्योगों को बढ़ावा देने वाली नीतियों के बारे में बताकर जीआइएस का आमंत्रण दिया।

दूरसंचार कंपनियों(telecommunication companies) से इंटरेक्टिव सेशन में दूरसंचार के भविष्य और मप्र में निवेश पर चर्चा हुई। ग्वालियर के पास प्रस्तावित टेलीकॉम पार्क में निवेश, सब्सिडी और निवेशकों को आकर्षित करने को नीतिगत सुधारों पर विमर्श हुआ। इसमें डिक्सन टेक्नोलॉजीज, रिलायंस जियो, एरिक्सन और नोकिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। शेष@05

इन दिग्गजों से सीएम की वन-टू-वन चर्चा

15 उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग(one-to-one meeting) की। इनमें जागृत कोटेचा (सीईओ पेप्सिको दक्षिण एशिया), पुनित डालमिया (चेयरमैन, डालमिया भारत), माधवकृष्ण सिंघानिया (सीईओ जेके सीमेंट), विनीत मित्तल (चेयरमैन अवाडा ग्रुप), जीन-मार्क लेक्सरक्यू (सीईओ, सॉफलेट माल्ट), रिकांत पिट्टी (संस्थापक ईज माय ट्रिप, विनय व्यास (सीईओ फ्यूजन एक्स एनर्जी), अनिल चालमातासेटी (ग्रुप सीईओ ग्रीनको ग्रुप), विनीत आर्य (वाइस चेयरमैन, जेबीएम समूह), राहुल मित्तल (चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, राइट्स) और अनुसूइया रे (वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट अफेयर्स, ऐबी-इनवेव इंडिया) शामिल थे।

Leave a Comment