BHOPAL NEWS : हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

BHOPAL NEWS  : भोपाल :सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल (head constable) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण अटैक आना बताया जा रहा है, लेकिन सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हो पाएगा. जानकारी अनुसार रामसिंह बिष्ट (52) मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले थे. वह उज्जैन की एसएएफ बटालियन में हेड कांस्टेबल थे. फिलहाल यह बटालियन सतपुड़ा भवन की सुरक्षा में तैनात है.

रामसिंह यहीं पर सतपुड़ा भवन के पीछे बनी बैरिक में रहते थे. शुक्रवार सुबह उन्होंने कपड़े छत पर कपड़े सूखने के लिए डाले थे. दोपहर को वह कपड़े उठाने पहुंचे, लेकिन वापस नहीं लौटे. कुछ देर बाद उनका एक साथी छत पर पहुंचा तो रामसिंह बेसुध हालत में मिले. उन्हें तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक पूछताछ मे पता चला है कि उन्हें बीपी की बीमारी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Comment