Bhopal News: मोहन यादव ने हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धांजलि अर्पित की

By Awanish Tiwari

Published on:

मोहन यादव ने हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धांजलि अर्पित की

Bhopal News: भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कवि एवं साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन को आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Dr Yadav ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए उनकी कविता का जिक्र करते हुए लिखा है, “ ‘उगते सूरज और चांद(‘Rising sun and moon) में जब तक है अरुणाई, हिन्द महासागर की लहरों में जब तक तरुणाई, वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,

भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।’ पद्म भूषण से सम्मानित हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, सतरंगीनी, एकांत संगीत जैसी आपकी कालजयी रचनाएं साहित्य जगत को सर्वदा सुवासित करती रहेंगी।”

Leave a Comment