bhopal news: दंपति पर चाकू से हमला कर चैन लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

bhopal news : 10 दिन पहले पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में हुई थी वारदात ,8 मोबाइल 1 टैबलेट समेत सवा तीन लाख का माल बरामद

भोपाल,पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपति पर चाकू से जानलेवा हमला करते हुए मां के गले से सोने की चैन लूटने वाले बदमाश को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना दस दिन पहले इटारसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने पर हुई थी. आरोपी के कब्चे से चोरी के 8 मोबाइल फोन और 1 टेबलेट समेत करीब सवा तीन लाख रुपये का माल बरामद किया गया है. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया गया है.

जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी राकेश कुमार प्रसाद अपने परिवार के साथ बीती 12 नवंबर को पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से एलटीटी की यात्रा कर रहे थे. उनका रिजर्वेशन कोच एस-7 में था. इटारसी स्टेशन से ट्रेन चलने पर एक बदमाश ने बीच वाली सीट पर सो रही राकेश कुमार की पत्नी का पर्स छीनने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाश को दबोच लिया और शर्ट से उसके हाथ बांधकर बिठा लिया. कुछ देर बाद बदमाश ने अपने हाथ खोल लिए और चाकू निकालकर राकेश कुमार पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्नी ने बीच-बचाव किया तो बदमाश ने उन पर भी हमला किया, जिससे उनके भी हाथ में गंभीर चोट आई.

 

इस दौरान कोच में अफरा-तफरी मच गई. लोग बदमाश को दोबारा दबोत पाते, उसके पहले उसने राकेश कुमार की मां के गले से सोने की चैन खींच ली और चैनपुलिंग कर ट्रेन से उतरकर भाग निकला. बदमाश की तलाश में लगी चार टीमें फरियादी ने मामले की रिपोर्ट भुसावल जीआरपी में दर्ज कराई थी, जहां से केस डायरी बुलकर इटारसी जीआरपी ने असल कायमी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमें बनाई थी. घटना के दौरान यात्रियों ने बदमाश का फोटो और वीडियो बना लिया था, जिसे शेयर किया गया था. चारों टीमों को अलग-अलग रूट पर जांच के लिए भेजा गया था.

इसी बीच पता चला कि संदेही बदमाश सतना में है, लेकिन उसकी लोकेश नहीं मिल पा रही थी. गुरुवार को मुखबिर से पता चला कि उक्त संदेही बस में बैठकर भोपाल से होशंगाबाद होते हुए पिपरिया जाने के लिए निकला है. जीआरपी ने बाबई फोनलेन पर बने पुल के नीचे बस रुकवाकर चैक किया और उसे दबोच लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम विकास पटेल पुत्र भाईलाल पटेल (26) निवासी ग्राम मिढोली, थाना मोरवा जिला सिंगरौली बताया गया है. चोरी के मोबाइल और टेबलेट बरामद आरोपी के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर विभिन्न कंपनियों के 8 मोबाइल फोन और एक टेबलेट जब्त किया गया है. जब्त हुए सामान की कीमत करीब सवा तीन लाख रुपये बताई गई है. यह मोबाइल उसने चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी किया था, जिनके मालिकों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही राकेश कुमार की मां के गले से लूटी गई चैन बरामद करने के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया गया है.

Leave a Comment