Share this
BHOPAL NEWS . रील की दीवानगी में युवक की जान चली गई। वह बाइक चलाते हुए रील बना रहा था। पहली रील तड़के 3.49 बजे सोशल मीडिया में अपलोड की। 11 मिनट बाद दूसरी बनाने के फेर में संतुलन बिगड़ा। बाइक फिसली और सिर सड़क पर डिवाइडर से जा टकराया। अस्पताल में मौत हो गई।
घटना शनिवार तड़के 4 बजे की है। राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर का राज (20) पिता लालू वर्मा ममेरे भाई तन्मय (16) और दोस्त रंजीत के साथ रात में घूमने निकला था। लिंक रोड नंबर-1 पर वह तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। दोनों दोस्त पीछे बैठे थे। इसी बीच संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर से उसका सिर टकरा गया। दोनों दोस्त भी घायल हो गए। अस्पताल में राज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तीर्थ से लौटी मां बदहवास: राज के पिता की 6 साल पहले हादसे में मौत हो गई थी। मां मनीषा ओंकारेश्वर गई थी। बड़ा भाई कुलदीप बाहर नौकरी करता है। मौत की खबर सुन मां लौटी तो बेटे का शव देख बदहवास हो गई।
रोज सुबह सूनी सड़क पर बनाता था रील टीटी नगर पुलिस ने बताया, वह कॉल सेंटर में काम करता था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि राज को रील बनाने का जुनून था। वह रोज सुबह सूनी सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चलाकर रील बनाता था
ये भी पढ़ेरहस्य का खुलासा : 500 साल पुराने हो सकते हैं अवशेष ,श्रीरामराजा लोक की खुदाई में निकला मंदिर
ये भी पढ़े : भोपाल न्यूज़ : छोटू गार्ड की बड़ी जालसाजी, वैज्ञानिक से ठग लिए 42 लाख