Share this
Bollywood: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी एक्टिंग को लेकर मशहूर है, ऐसी खबरें सामने आ रही है, कि विक्की कौशल के साथ फिल्म शूटिंग करते वक्त हादसा हो गया है, तो आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर(Bollywood)
यह भी पढ़े: BMCM:टाइगर का स्टाइल और अक्षय कुमार का स्वैग ने मचाया धूम, बड़े मियां छोटे मियां के अंदाज में
इस बार विक्की कौशल के सुर्खियों में रहने की वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनकी सेहत है। दरअसल, विक्की का Accident हो गया है और उनका हाथ टूट गया है। आए दिन एक्टर्स को हाथों पर प्लास्टर लगाए हुए स्पॉट किया जा रहा है। बीते दिन विक्की कौशल भी एक इवेंट में हाथों पर प्लास्टर लगाए पहुंचे थे.
विक्की कौशल को ये चोट फिल्म ‘छांवा’ की शूटिंग के दौरान लगी थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल ‘छांवा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। ‘छांवा’ एक पीरियड ड्रामा है जिसमें विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे। विक्की और लक्ष्मण के साथ यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘जरा हटके जरा बचके’ में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़े: Varun Dhawan और Natasha जल्द बनेगे माता-पिता, खुद शेयर किये पोस्ट