6 घंटे चले रेस्क्यू में मिट्टी में दबे दोनों मजदूरों को निकाला गया बाहर, एक की मौत एक घायल
अमलोरी में नाली निर्माण के वक्त मिट्टी धंसने से मलबे में दब गये थे 2 मजदूर
सिंगरौली। जिले में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया,जहां मिट्टी धसने की वजह से दो मजदूर मिट्टी में दब गए। प्रशासन ने 6 घंटे लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को बाहर निकाला,लेकिन तब तक एक मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं एक मजदूर सुरक्षित बताया जा रहा है । एनसीएल के अमलोरी परियोजना के पास चल रहे निर्माणाधीन नाली से सेंटरिंग निकाला जा रहा था, इस दौरान मिट्टी धंसने से रामकेश पांडो व रोहित बैस मिट्टी के नीचे दब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद श्रमिक रामकेश पंडो को तो सकुशल बाहर निकाला जा सका जबकि रोहित बैस की मौत हो गयी थी। हादसे में घायल श्रमिक रामकेश पंडो ने बताया कि वह 5 अन्य श्रमिकों के साथ अम्लोरी प्रोजेक्ट के महुआ मोड़ के पास चल रहे नाले के निर्माण में काम करने के लिए पहुंचे थे, शाम करीब 5 बजे नाले की ढलाई के बाद लोहे की प्लेट हटा रहे थे। तभी अचानक सीमेंट कंक्रीट की दीवार उसके ऊपर गिर गई, इसके बाद वह उसी में दब गया, अंदर से ही चीख पुकार करने लगा, लेकिन किसी को उसकी आवाज शायद सुनाई नहीं दी, उसके बाद वह बेहोश हो गया। होश आने के बाद रामकेश को दिखाई दिया, कि बाहर से कुछ लोग उसकी तरफ आ रहे हैं। रामकेश ने बताया कि मिट्टी पहले उसके ऊपर नहीं गिरी थी, बल्कि सीमेंट की दीवार ही गिरी थी।
बुधवार को मृतक रोहित बैस के परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक रोहित की मामी सलेश ने बताया कि रोहित उन्हीं के यहां रहकर अपने नाना के साथ कम पर जाया करता था, कल भी नाना के साथ ही काम पर गया और उन्हीं के साथ शाम 5 बजे तक काम करता रहा। इसके बाद रोहित आगे जाने लगा तो नाना रामसजीवन ने उन्हें रोका और मना किया कि वहां आगे मत जाओ, यही मेरे साथ काम करो, लेकिन रोहित नहीं माना और आगे चला गया। हम लोग मंगलवार को प्रयागराज गंगा स्नान करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन शाम 6 बजे रोहित के नाना ने मुझे बताया कि रोहित मिट्टी के अंदर दब गया है, हम लोग प्रयागराज नहीं गए और मौके पर पहुंचे।
देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जैसे ही इस घटना की सूचना कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को एवं एसपी मनीष खत्री को लगी तुरंत ही पोकलेन मशीन बुलाई और मिट्टी में दबे मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। रात के लगभग 11 बजे 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद एक मजदूर को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया , जब दूसरे मजदूर को निकाला गया तो उसके शरीर में कोई भी हलचल नहीं दिखी,उसकी मौत हो चुकी थी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन, कई थानों की पुलिस एनसीएल प्रबंधन, नगर निगम की टीम भी मौजूद रहीं।
परिजनों ने की जांच की मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के एनसीएल अमलोरी परियोजना में नाली निर्माण का कार्य ठेके पर दिया गया था,कार्य के दौरान मंगलवार की शाम को मजदूर नाली की सेटरिंग को निकाल रहे थे, तभी अचानक से एक तरफ की मिट्टी धंस गई और उसमें दो मजदूर भी दब गए। मजदूरों की पहचान रामकेश पांडू और रोहित वैश्य के रूप में हुई है. दोनों मजदूर एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। अब इस घटना के बाद परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और लापरवाही बरतने वालों पर कारवाई की मांग भी की है।