मार्क जकरबर्ग ने कहा मोबाइल का दौर जल्द होगा खत्म
breaking news: मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग(CEO Mark Zuckerberg) ने भविष्यवाणी की है कि स्मार्टफोन का युग खत्म होने वाला है और स्मार्ट ग्लास जल्द ही हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनेंगे।जकरबर्ग ने तकनीकी दुनिया में एक नई क्रांति(a new revolution) का दावा किया है। उनका मानना है कि पिछले तीन दशकों से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा स्मार्टफोन जल्द ही स्मार्ट ग्लासेस के आगे फीके पड़ सकते हैं। स्मार्ट ग्लास(smart glasses) कई सुविधाएं दे सकते हैं, जैसे कि एआर इंटीग्रेशन(AR integration) जिससे जानकारी सीधे आपकी नजर के सामने दिखाई देगी. यह हैं ड्स-फ्री कनेक्टिविटी होगी यानी बिना डिवाइस को छुए बातचीत और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके अलावा बिना हाथों का इस्तेमाल किए digital और भौतिक दुनिया का बेहतर तालमेल हो सकेगा, एआर और वियरेबल टेक्नोलॉजी(technology) तेजी से विकसित हो रही हैं. मेटा और एप्पल(Meta and Apple) जैसी कंपनियां(companies) स्मार्ट ग्लास को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर(infrastructure) पर भारी निवेश कर रही हैं. एप्पल का “विजन प्रो” इसका एक उदाहरण है।स्मार्ट ग्लास हमारे रोजमर्रा के कामों को बदल सकते हैं. मसलन, रियल-टाइम नेविगेशन(Real-time navigation) मिलेगा, यानी चलते-चलते रास्ते की जानकारी मिलेगी. बिना ध्यान भटकाए अपडेट की नोटिफिकेशन मिलेगी. पर्सनल असिस्टेंट उपलब्ध होगा, जिससे शेड्यूलिंग और रिमाइंडर जैसी सुविधाएं रियल टाइम में मिलेंगी।