SIDHI NEWS : स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार करने वाले 11 लोगों पर मामला पंजीबद्ध

By Awanish Tiwari

Published on:

SIDHI NEWS :स्पा सेंटर (spa center) मे सीधी पुलिस (direct police) नें छापा मारकर स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार करने वाली 5 महिलाओ तथा 6 पुरुषों को हिरासत मे लेकर मामला पंजीबद्ध किया है।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के नेतृत्व में सीधी पुलिस नें स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार करने वाले 05 महिलाओ तथा 06 पुरुषों को शनिवार की शाम हिरासत मे लेकर मामला पंजीबद्ध किया है।

 

पुलिस के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी को थाना प्रभारी जमोडी उनि दिव्यप्रकाश त्रिपाठी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के दक्षिण करौदिया इलाके में द थाई स्पा सेन्टर में कुछ मसाज सर्विस की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। तत्पश्चात उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय थाना प्रभारी जमोड़ी के बताये स्थान उमेश कुमार सिंह के काम्प्लेक्स में संचालित द थाई स्पा सेन्टर में पुलिस बल नें रेड कार्यवाही की जो स्पा सेन्टर के अंदर काउण्टर नुमा केविन में एक व्यक्ति दस्तयाब हुआ जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुदर्शन गुप्ता पिता सपन गुप्ता उम्र 40 साल निवासी ग्राम उसरा थाना सिंहपुर जिला सतना का होना तथा स्वयं को स्पा सेन्टर का मैनेजर बताया।SIDHI NEWS

 

उसके पश्चात स्पा सेन्टर के कमरों की तलाशी ली गई जिसमें 5 महिलाओं के साथ 5 पुरुष आपत्ति जनक हालत में मिले साथ ही आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई जिसे विधिवत जप्त किया गया । उक्त व्यक्तियों का यह कृत्य अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धा 4. 5. 6 के तहत् दण्डनीय पाये जाने से आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध अपराध की कायमी की जाकर विवेचना में लिया गया है। पकड़े गए सभी महिला, पुरुष भारतीय नागरिक हैं, जिसमे 03 महिलाएं पश्चिम बंगाल एक महिला उत्तर प्रदेश तथा एक महिला मणिपुर की है एवं पुरुष जिला सीधी व सतना के निवासी हैं।

 

सिंगरौली का पुराना नाम “सिंगरौलीगढ़” और “शृंगावेली” क्यों माना जाता था जाने

Leave a Comment