Chaitra Navratri: मंगलवार का कष्टदायक दिन, रेवती नक्षत्र, घुड़सवारी, शुभ संकेत नहीं

Share this

Arrival of Maa Durga on Chaitra Navratri: 3 दिन के बाद चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने वाला है। मां दुर्गा का आगमन इस दिन हो जाएगा। इसी दिन से हिंदू नव वर्ष (Hindu new year) यानी संवत्सर की शुरुआत हो जाएगी हर बार की तरह मां दुर्गा अलग-अलग वाहन पर सवार होकर आती है लेकिन इस बार की सवारी अच्छे संकेत नहीं दे रही है। मंगलवार का दिन, पंचक से शुरुआत घोड़े की सवारी इस बार अच्छे संकेत नहीं दे रही है—-Chaitra Navratri

ये भी पढ़े :MP Weather: एमपी के मौसम का दो रंग, रात में गर्मी तो दिन में ठण्ड

पंचक में क्या हैं नवरात्रि आरंभ होने के संकेत?

एक ओर जहां चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार को होना अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. इसी दिन सुबह पंचक में नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि आएगी | यानी चैत्र नवरात्रि पंचको में शुरू हो रही है. ज्योतिषाचार्य की माने तो पंचकोम में चैत्र नवरात्रि को शुभ माना जाता है, यानी इस दिन से धार्मिक गतिविधियां जारी रहेंगी।

घुड़सवारी खतरनाक क्यों है?

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार जब मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर यानी घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है। इसे घोड़े यानी छलांग लगाने वाले का संकेत समझा जा सकता है। इसमें स्थिरता का अभाव है | इस दौरान जो भी कार्य किये जायेंगे वह स्थिर नहीं रहेंगे। आपको थोड़े समय के लिए काम में सफलता मिलेगी। इस दौरान बड़ा राजनीतिक बदलाव होगा……….

क्यों परिणाम खतरनाक हो सकते हैं

इस बार चैत्र नवरात्रि मंगलवार से शुरू होगी | ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार को उग्र ग्रह माना गया है। इस दिन से शुरू होने वाले नवरात्र से मौसम बदल जाएगा। इसके साथ ही लाल वस्तुओं के दाम भी बढ़ेंगे। जो उत्पाद का निर्माण करता है.

इस बार नौ दिन की नवरात्रि है!

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि नौ दिनों तक चलेगी | इसकी शुरुआत 9 अप्रैल मंगलवार से हो रही है. जो 17 अप्रैल को श्रीराम नवमी के साथ पड़ेगा।

ये भी पढ़े :Vivo: Oneplus को मात देने आ रही, Vivo T3 का तगड़ा 5G स्मार्टफोन

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment