Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में 10 जून तक वीआईपी दर्शन पर रोक, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

By Ramesh Kumar

Published on:

Chardham Yatra
Click Now

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध 10 जून तक बढ़ा दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में पत्र लिखकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित कर दिया है—Chardham Yatra

ये भी पढ़े :Maruti: मारुति की किश्मत चमकाने आ गई, मारुति सुजुकी इग्निस की लग्जरी कार

अपने पत्र में रतूड़ी ने जनता को अनिवार्य पंजीकरण के बारे में जागरूक करने के लिए अपने समकक्षों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से राज्य सरकार को चारधाम यात्रा के प्रभावी प्रबंधन में मदद मिली है।

वीआईपी दर्शन 10 जून तक निलंबित

मुख्य सचिव ने अनुरोध किया कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सुविधा हेतु गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य वीआईपी 10 जून तक मंदिरों में न आएं। इससे पहले, राज्य सरकार ने 25 मई तक वीआईपी यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे बाद में 31 मई तक बढ़ा दिया गया था।

अब तक 13.84 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके

10 मई को चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 13.84 लाख श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर चुके हैं। अब तक केदारनाथ में 5 लाख 70 हजार 465, बद्रीनाथ में 3 लाख 20 हजार 773, यमुनोत्री में 2 लाख 50 हजार 826 और गंगोत्री में 2 लाख 42 हजार 624 तीर्थयात्री आ चुके हैं…..

ये भी पढ़े :MP Weather: मध्य प्रदेश में लू का कहर जारी….सीधी में पहली बार 48.2 डिग्री तापमान, तीन दिन से तप रहे हैं लोंग, जाने आज का मौसम का हाल

Leave a Comment