“स्वच्छता प्रेरणा ” में सिंगरौली नगर निगम रीवा संभाग में प्रथम स्थान और प्रदेश में तीसरे स्थान पर ,मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

By Awanish Tiwari

Published on:

"स्वच्छ प्रेरणा "
Click Now

सिंगरौली : मध्य प्रदेश नगरी प्रशासन एवं विकास  विभाग के द्वारा पत्र लिखकर 5 मार्च 2024 को होने वाले लाल परेड ग्राउंड में स्वच्छता प्रेरणा समारोह में नगर निगम सिंगरौली को आमंत्रण दिया है बता दें कि स्वच्छता प्रेरणा (cleanliness motivation) में सिंगरौली रीवा संभाग में प्रथम स्थान और प्रदेश में तीसरा  स्थान प्राप्त किया है .

खुशी की बात यह है कि पत्र में लिखा गया है  टीम एवं नागरिकों  एवं सहयोगियों ने मिलकर सर्वेक्षण 2023 के दौरान अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय स्वच्छता परिदृश में प्रदेश में निकायों को सम्मान प्राप्त हुआ, साथ ही स्वच्छता रैकिग के साथ-साथ स्वच्छता में व्यापक सुधार आया है .स्वच्छता प्रेरणा में सिंगरौली रीवा संभाग में प्रथम स्थान और प्रदेश में तीसरा  स्थान प्राप्त किया है .

5 मार्च 2024 को लाल परेड ग्राउंड भोपाल (Lal Parade Ground Bhopal) में स्वच्छता प्रेरणा समारोह (Cleanliness Inspiration Ceremony) कार्यक्रम योजित किया जा रहा है जिस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विभागीय मंत्री एवं अन्य माननीयों की उपस्थिति रहेगी. मुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री के हाथों सिंगरौली नगर निगम को प्रदेश में तीसरे स्थान एवं संभाग में प्रथम स्थान आने पर सम्मान दिया जाएगा

इनका कहना है

नगर निगम की स्वच्छता की पूरी टीम ने पूरे लगन एवं मेहनत से काम किया है जिसका नतीजा है कि सिंगरौली नगर निगम  रीवा संभाग में प्रथम स्थान और प्रदेश में तीसरे स्थान पर आए हैं और हमारे सफाई मित्रों एवं सभी नागरिक गणों के सहयोग से यह संभव हो पाया है आगे भी और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा

स्वच्छता नोडल अधिकारी :  सत्यम मिश्रा

 

 

ये भी पढ़े :singrauli news : नगर निगम साधरण आम सभा की बैठक 7 मार्च को

Leave a Comment