Board Exam में बच्चों को मिलेगी AI से मदद, अब एग्जाम के तनाव से मुक्ति

Share this

Board Exam : UP, CBSE, ICSE और अन्य राज्यों की कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। जिसमें अच्छे प्रतिशत का दबाव रहता है। जिससे बच्चों पर परीक्षण विशेषताएँ थोपी जाती हैं। जिससे कई बार बच्चे परीक्षा से पहले घबरा जाते हैं और परीक्षा वाले दिन गलत उत्तर दे देते हैं। आपके घर में भी कोई बच्चा 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहा है तो उसे AI से बेहतर शिक्षा मिलेगी।

ऐसे मिलेगा Board Exam के तनाव से मुक्ति

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बच्चों को सबसे ज्यादा तनाव गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के सवालों को लेकर रहता है। जिससे ज्यादातर बच्चे या तो इन तीन पेपरों में फेल हो जाते हैं। नहीं तो फिर इन पेपरों के कारण उनका प्रतिशत खराब हो जाता है। बच्चों के गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्नपत्रों की बेहतर तैयारी के लिए आप डॉक्ट्रिना एआई वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

Also Read : Whatsapp के बड़े फैसले से डीपफेक और फर्जी ख़बरों की खैर नहीं

इससे कैसे मिलेगी छात्रों को मदद ?

आप इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट की मदद से गणित, विज्ञान और अंग्रेजी सहित अन्य विषयों की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको डॉक्ट्रिना एआई वेबसाइट पर लॉगइन कर उपलब्ध कोर्स की किताब का नाम चुनना होगा। इस पुस्तक के विषय के आधार पर बच्चों के लिए मॉडल पेपर तैयार किये जायेंगे। इन्हें हल करके बच्चे अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी जांच सकते हैं। इसके साथ ही जिन बच्चों की तैयारी कमजोर है वे इन मॉडल पेपर्स को हल कर अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं।

News Desk
Author: News Desk

1 thought on “Board Exam में बच्चों को मिलेगी AI से मदद, अब एग्जाम के तनाव से मुक्ति”

Leave a Comment